ग्रीन रेलवे लाइन के लिए कर्णप्रयाग से शुरू हुई यात्रा
चमोली। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बन रही रेलवे लाइन को ग्रीन रेलवे लाइन बनाने के लिए मंगलवार को नगर मुख्यालय से यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान यात्रा संचालनकर्ताओं द्वारा कहा गया कि रेल लाइन निर्माण से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करने और ग्रीन रेल लइन के निर्माण के लिए सुझाव मांगे जाएंगे। वार मेमोरियल राजकीय इंटर कालेज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यात्रा प्रमुख और पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि हम ग्रीन रेलवे लाइन ग्रीन रेलवे स्टेशन के तहत जन संवाद यात्रा का संचालन कर रहे हैं। जिसमें जनता के सुझाव लेकर पर्यावरण के प्रभावों को कम कर सके। इससे पूर्व विक्टोरिया क्रॉस और रेलवे लाइन की मांग करने वाले दरवान सिंह नेगी को याद किया गया। साथ ही जीआईसी के छात्रों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के बाद यात्रा को कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, आयोजक भुवन नौटियाल, प्रधानाचार्य वीपीएस रावत, अरूण मैठाणी, मलक सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, महिपाल सोनियाल आदि मौजूद थे।