समस्याएं हल न हुई तो कपीरी संघर्ष समिति करेगी आंदोलन
चमोली। कपीरी संघर्ष समिति ने बैठक आयोजित कर क्षेत्र की समस्याएं हल नहीं होने पर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। बैठक में कहा गया कि क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों में बिजली, पानी और खासतौर पर सड़क सुविधा की दिक्कत बनी है। जिसके लिए समिति स्थानीय लोगों के साथ तहसील पर 19 फरवरी को विशाल प्रदर्शन करेगी।


समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में कहा गया कि कपीरी क्षेत्र के कनखुल, किमोली, ग्वाड़, सुणाईं, सेरागाड़, कंडारा, जस्यारा सहित करीब 16 ग्राम पंचायतों की एक मात्र सड़क कर्णप्रयाग-नैनीसैंण बदहाल है। कुंडडुंग्रा, स्वर्का, सेरागाड़, स्यान, सहित कई गांवों की सड़क स्वीकृति की कार्रवाई से आगे नहीं बढ़ पाई है। नैनीसैंण में अस्पताल खोलने की मांग पूरी नहीं हुई है। वहीं ग्वाड़-कनखुल मोटर मार्ग को परिवहन विभाग की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। साथ ही बिजली के झूलते तार और गर्मियों में होने वाली पेयजल किल्लत के लिए नई पेयजल योजनाओं के निर्माण सम्बंधी मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में समिति स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 19 फरवरी को तहसील पर प्रदर्शन करेगी। जिसका ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। बैठक में किमोली के पूर्व प्रधान खिलदेव सिंह रावत, कनखुल के भगवान कंडवाल, नरेंद्र तोपाल, संजय कंडवाल, सुशील खंडूड़ी, एसपी खंडूड़ी, प्रेम सिंह नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।