पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक प्रधान संघ का चुनाव 13 फरवरी को होगा। 13 फरवरी को कल्जीखाल ब्लाक के सभी प्रधान अपना नया अध्यक्ष चुनेंगे। पल्ली मल्ली के प्रधान जयवीर सिंह रावत ने बताया कि चुनाव कराने को लेकर कई प्रधानों ने सहमति जताई है। 13 फरवरी को ब्लाक सभागार में चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। बताया कि चुनाव कराने के लिए ग्राम प्रधान थानुल नरेंद्र सिंह नेगी, असगड़ नीलम नेगी, गुठिंडा विनीता चंदोला, सरासू शैलेंद्र सिंह असवाल, बेडगांव प्रमोद रावत, बिलखेत सुमित्रा देवी, कुडिगांव मनीषा डंगवाल, नैथाणा महाकांत, सांगुडा कुलदीप, दिवाई अनिता देवी, बड़योगांव आदि ने इस फैसले की सहमति देते हुए इस कदम का स्वागत किया है।
13 फरवरी को होंगे कल्जीखाल ब्लाक प्रधान संघ के चुनाव